IPL 2020: Hardik Pandya और Chris Morris बीच मैदान भिड़े, मैच रेफरी ने दी कड़ी सजा | Oneindia Sports

2020-10-29 280

Hardik Pandya and Chris Morris have been reprimanded for breaching the IPL Code of Conduct during the match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore in Abu Dhabi on Wednesday. Morris admitted to the Level 1 offence 2.5 of the IPL’s Code of Conduct, while Pandya admitted to the Level 1 offence 2.20.

मैच के दौरान मुंबई के हार्दिक पांड्या और आरसीबी के क्रिस मॉरिस को आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच रैफरी ने फटकार लगाई गई है। हार्दिक पांड्या ने आचार संहिता के लेवल एक के 2.3 ब्रीच का उल्लंघन किया है, वहीं मॉरिस ने लेवल एक के 2.5 ब्रीच का उल्लंघन किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इसे स्वीकार कर लिया है। मैच रेफरी मनु नायर ने इन दोनों को फटकार लगाई है। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर बड़ा दंड भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी।

#IPL2020 #HardikPandya #ChrisMorris